Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जीएसटी पास होता तो बेहतर होता : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
Home Delhi जीएसटी पास होता तो बेहतर होता : प्रधानमंत्री मोदी

जीएसटी पास होता तो बेहतर होता : प्रधानमंत्री मोदी

0
जीएसटी पास होता तो बेहतर होता : प्रधानमंत्री मोदी
pm modi rues rajya sabha not passing GST, says states would have benefited
pm modi rues rajya sabha not passing GST, says states would have benefited
pm modi rues rajya sabha not passing GST, says states would have benefited

नई दिल्ली। राज्यसभा के 53 सदस्यों का शुक्रवार को सदन में आखिरी दिन था। इन सांसदों का कार्यकाल जून और जुलाई महीने में समाप्त हो रहा है। राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों के विदाई भाषण के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इस मौके पर सभी सांसदों ने सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों को अपनी शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदाई भाषण में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पास होता तो आप गर्व से लौटते। प्रधानमंत्री ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और कहा कि अच्छा होता अगर आपके रहते जीएसटी बिल पास हो जाता। इससे देश को और राज्यों को तो फायदा होता ही, आप जिस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहां के लोग आप पर और भी अधिक गर्व करते।

उन्होंने कहा कि 6 साल के कार्यकाल के दौरान दोनों सरकारों को आपके अनुभव का लाभ मिला। इस सरकार को कम मिला, पुरानी वाली सरकार को ज्यादा मिला, लेकिन महत्वपूर्ण है कि देश को पूर्ण रूप में लाभ मिला। यहां आने वालों ने राष्ट्र के लिए बड़ी भूमिका निभाई उनके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं और रहेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम जब यहां आते हैं तो हमारे विचारों की एक सीमा होती है। यहां विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग आते हैं। इस सदन में आते हैं तो सोचने का दायरा और बड़ा हो जाता है। सदन से जाने के बाद भी यह सरकार आपके के लिए तत्पर रहेगी, जैसा सदस्य रहने पर रहती है। मैं चाहूंगा कि आप इस हक का भरपूर लाभ उठाएं।

जीएसटी पास न होने पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. पर, दो चीजों का गिला-शिकवा आपके मन में जरूर रहेगा। आप जिस राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह आप पर भरपूर गर्व करता, अगर जीएसटी पास हो जाता। इससे बिहार और यूपी को को भरपूर फायदा होता।

जानकारी हो कि जुलाई में होने वाले अगले सत्र से पहले राज्यसभा के 53 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसमें कैंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, वाईएस चौधरी और मुख़्तार अब्बास नक़वी शामिल हैं। इसके साथ ही जयराम रमेश और हनुमंत राव सहित कांग्रेस के भी कुल 16 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सबसे ज़्यादा 11 सासंद उत्तर प्रदेश से और बिहार से पांच सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें खाली हो रही हैं, जबकि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान से चार सीटें खाली हो रही है।

झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना से दो-दो सीटें खाली हो रही हैं। 15 राज्यों के कुल 57 सीटों पर 11 जून को मतदान होना है। उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।