नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन मेें शहनाई वादक को इमली दिखाकर परेशान करते थे, शादियों में दो लोगों के कपडे पीछे से स्टेपल कर भाग जाया करते थे। मोदी ने शिक्षक दिवस पर देश भर के बच्चों से बातचीत करते हुए अपने बचपन की शरारतों का खुलासा किया और छात्रों से वादा लिया कि वे इस तरह की हरकत कर लोगों को परेशान नहीं करेंगे…
उन्होंने एक बच्ची के सवाल पर बचपन की शरारतों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहनाई वादक जब शहनाई बजाता था तो वह और उनके कुछ साथी उसके सामने इमली हिलाने लगते थे। उन्होंने कहा कि इमली देखकर मुंह में पानी आने लगता हैै और वह शहनाई नहीं बजा पाता था और उन्हें मारने दौड़ता था।
उन्होंने कहा कि वह एक और शरारत यह करते थे कि शादियों में दो लोगों के कपड़ों को पीछे से चुपचाप स्टेपल कर भाग जाते थे। मोदी ने कहा कि कोेई बालक शरारत नहीं करे। यह सोचा भी नहीं जा सकता लेकिन आज बचपन तेजी से मर रहा है जो बहुत चिंता की बात है। बच्चे समय से पहले ही बहुत सोचने लग जाते हैंैं। बालपन में मस्ती और शरारत होनी ही चाहिए।