मेडक (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे दिन भी नकली गोरक्षकों पर बरसे। दिल्ली में टाउनहाॅल के दौरान नकली गोरक्षकों के खिलाफ शनिवार गुस्सा निकालने के बाद रविवार को तेलंगाना के मेडक में एनटीपीसी के थर्मल प्लांट के पहले चरण के उद्घाटन के दौरान उन्होंने नकली गोरक्षकों के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।
यहां अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि नकली गोरक्षक देश की अखण्डता के लिए घातक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में तनाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। वे लोग हिन्दुस्तान की एकता से परेशान हैं।
मोदी ने कहा कि गोरक्षा के निर्देश संविधान में दिए हुए हैं। उन्होंने सच्चे गोरक्षकों से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे सजग रहें। उनके सच्चे काम को नकली गोरक्षक खराब नहीं कर देवें। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों को तलाश करके कडी सजा दिलवाने की अपील भी की है। यहां पर नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना सरकार के मिशन भागरीथ का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य तेलंगाना के हर घर तक पाइप के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाना है।