Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pm modi skips President Mukherjee's iftar party for third consecutive year
Home Delhi राष्ट्रपति मुखर्जी ने दी इफ्तार पार्टी, पीएम मोदी नहीं हुए शामिल

राष्ट्रपति मुखर्जी ने दी इफ्तार पार्टी, पीएम मोदी नहीं हुए शामिल

0
राष्ट्रपति मुखर्जी ने दी इफ्तार पार्टी, पीएम मोदी नहीं हुए शामिल
pm modi skips President Mukherjee's iftar party for third consecutive year
pm modi skips President Mukherjee's iftar party for third consecutive year
pm modi skips President Mukherjee’s iftar party for third consecutive year

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरफ से शुक्रवार रात इफ्तार पार्टी दी गई। लगातार तीसरे साल नरेंद्र मोदी इसमें शरीक नहीं हुए। सरकार की तरफ से अरुण जेटली इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। राष्ट्रपति भवन में हुई इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए।

इफ्तार पार्टी राष्ट्रपति भवन के अंदर हाल ही में बने ऑडिटोरियम एनेक्सी में हुई। इसमें उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, सोनिया गांधी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, शीला दीक्षित, मोहसिना किदवई और लेफ्ट लीडर सीताराम येचुरी भी नजर आए। पाकिस्‍तान के हाई कमिश्नर अब्‍दुल बासित समेत कई डिप्लोमैटिक मिशन के हेड भी पहुंचे।

पार्टी में आते ही मोदी की गैरमौजूदगी में उप राष्ट्रपति ने प्रणबदा को रिसीव किया। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इफ्तार पार्टी में प्रणब ने उम्मीद जताई कि भारत की मिली-जुली संस्कृति में ‘स्प्रिट ऑफ रमजान’ हर भारतीय के मन में एकता और गौरव का भाव लाएगा।