Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार में बाढ़ग्रस्त जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद मोदी की समीक्षा बैठक - Sabguru News
Home Bihar बिहार में बाढ़ग्रस्त जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद मोदी की समीक्षा बैठक

बिहार में बाढ़ग्रस्त जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद मोदी की समीक्षा बैठक

0
बिहार में बाढ़ग्रस्त जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद मोदी की समीक्षा बैठक
pm Modi takes stock of flood situation in bihar, immediate of Rs 500 crore declared
pm Modi takes stock of flood situation in bihar, immediate of Rs 500 crore declared
pm Modi takes stock of flood situation in bihar, immediate of Rs 500 crore declared

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ के बाद चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रहे।

प्रधानमंत्री ने बिहार के पूर्णिया में बाढ़ प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यो की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेशचंद्र यादव सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी थे।

अधिकारी ने बताया कि बैठक में हर साल आने वाली बाढ़ के स्थाई समाधान पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए।

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10 बजे सुबह विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर हवाईअड्डे पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित सीमांचल क्षेत्र पूर्णिया कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले का हवाई सर्वेक्षण किया।

प्रधानमंत्री मोदी के चूनापुर हवाईअड्डे पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में बाढ़ से अब तक 418 लोगों की मौत हो चुकी है।