गोरखपुर। लोक सभा चुनाव के समय गोरखपुर में चुनावी रैली के दौरान जनता से किए वादे को पूरा करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर आएंगे। उनके आने की पूरी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिला प्रशासन के उपर 27 वर्ष बाद ऐसा वीआईपी प्रेशर बना है।5 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मि चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेेंगे। गोरखनाथ मंदिर से लेकर बरगदवा पुलिस चैकी व फर्टिलाइजर तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पूरे रास्ते भर बैरिकटिंग किया गया है। लगातार प्रशासन की गाड़िया दौड़ रही हैं। साफ-सफाई के लिए नगर निगम के सफाईकर्मी लगे हैं।
पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर फर्टिलाइटर परिसर, गोरखनाथ मंदिर और सर्किट हाउस तक के क्षेत्र को 10 जोन और 56 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी होंगे।
एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि पीएम की सुरक्षा में डीआईजी, एसपी, एएसपी और सीओ के अलावा 25 इंस्पेक्टरए, 55 सीओ और 4500 पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। 8 एंटी सेवोटाज टीम, 5 बम निरोधी दस्ता, एक एंटी माइंस दस्ता तथा और काफी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात लगाए गए हैं।
27 वर्ष पहले 1989 में एक साथ पीएम राजीव गांधी के साथ सीएम और राज्यपाल समेत कई मंत्रियों का आगमन इंजीनियरिंग कालेज में हुआ था।
रैली में जाने के लिए 15 प्रवेश द्वार
मोदी के कार्यक्रम में काफी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए रैली स्थल पर पहुंचने के लिए 15 प्रवेश द्वार बने हैं, ताकि किसी भी दिशा से आने वाले लोगों को रैली स्थल पर पहुंचने में दिक्कत न हो। रैली स्थल पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को 4 स्तरों पर सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। सुरक्षा के लिहाज से रैली स्थल पर झोला, बैग या अन्य कोई पैकेट ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
150 सिपाही संभालेंगे यातायात व्यवस्था
पीएम की रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए शहर में जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस के 150 जवान तैनात रहेंगे। पूरी यातायात व्यवस्था 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर व ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के देख-रेख में सिपाही ट्रैफिक की व्यवस्था सम्भालेंगे।
मोदी का कार्यक्रम
सुबह 9:25 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से रवाना होंगे।
10:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
10:50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा एयरपोर्ट से फर्टिलाइजर के लिए रवाना होंगे।
11:10 बजे खाद कारखाना परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
11:15 बजे खाद कारखाना से रवाना होकर सड़क मार्ग से 11:25 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
11:25 बजे से 11:45 बजे तक मंदिर में अवेद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
11:50 बजे गोरखनाथ मंदिर से सड़क मार्ग द्वारा वापस फर्टिलाइजर 12:00 बजे पहुंचेंगे।
12:00 बजे से 12:10 बजे खाद कारखाना व एम्स का शिलान्यास करेंगे।
12:15 बजे से 01:15 बजे तक रैली को सम्बोधित करेंगे।
01:20 बजे जनसभा स्थल से चलकर 01:25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
01:30 बजे हेलीकाप्टर से चलकर 01:50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
01:55 बजे विमान से दिल्ली वापस लौट जायेंगे।
03:15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।