Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PM Modi tweets 'skipped yoga' to meet mother, arvind kejriwal takes a dig
Home Delhi मां का आशीर्वाद मैं भी लेता हूं, लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता : केजरीवाल

मां का आशीर्वाद मैं भी लेता हूं, लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता : केजरीवाल

0
मां का आशीर्वाद मैं भी लेता हूं, लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता : केजरीवाल
PM Modi tweets 'skipped yoga' to meet mother, arvind kejriwal takes a dig
PM Modi tweets 'skipped yoga' to meet mother, arvind kejriwal takes a dig
PM Modi tweets ‘skipped yoga’ to meet mother, arvind kejriwal takes a dig

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मां की आड़ में राजनीति करने का तंज कसा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भी मां का आशीर्वाद लेता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था, ‘आज मां से मिलने के लिए योग नहीं किया। सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता भी किया। उनके साथ समय गुजारकर बहुत अच्छा लगा।’

मोदी के इसी ट्वीट की केजरीवाल ने आलोचना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर मां की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं अपनी मां के साथ रहता हूं। रोज उनका आशीर्वाद लेता हूं, लेकिन इसका ढिंढोरा नहीं पीटता हूं। मैं मां को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता।’

मालूम हो कि नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों को होने वाली असुविधाओं को लेकर जब केंद्र सरकार की आलोचना हो रही थी, तो उसी बीच प्रधानमंत्री की मां हीराबेन गांधीनगर स्थित एक बैंक गईं और उन्होंने 4,000 रुपए निकाले। हीराबेन एक ह्वील चेयर पर बैठकर बैंक पहुंची थीं।

इसे लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री की आलोचना की थी और उन पर मां से जुड़ी भावुकता की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने इसी संदर्भ में एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी मां और धर्मपत्नी को साथ रखना चाहिए।

प्रधानमंत्री का आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए।’ मालूम हो कि प्रधानमंत्री की पत्नी जसोदाबेन उनके साथ नहीं रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने के लिए गांधीनगर गए हैं।

इसी दौरान वह मंगलवार सुबह अपनी मां से मिलने गए। मोदी ने ट्वीट कर बताया कि योग करने की बजाय वे मां से मिलने गए और वहां पर नाश्‍ता किया।

योग छोडकर मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, भावुक मुलाकात