उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे। सीएम वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह डबोक एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्र मंत्री नितिन गडकरी भी पीएम मोदी के साथ आए।
इसके बाद पीएम मोदी ने खेलगांव पहुंचे। यहां सीएम वसुंधरा ने पीएम मोदी को शॉल भेंट की। वहीं गुलाब चंद कटारिया ने पीएम को मेवाड़ी पगड़ी पहनाई।
पीएम मोदी आज राजस्थान को 15 हज़ार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का तोहफ़ा देंगे। इनमें से लगभग 5,500 करोड़ रुपए की परियोजनाएं तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे। इसमें चंबल नदी पर बना केबल ब्रिज भी शामिल है। इसके अलावा मोदी आठ नई परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे।