Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर में तीन घंटे ही रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 29 को आएंगे - Sabguru News
Home Breaking उदयपुर में तीन घंटे ही रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 29 को आएंगे

उदयपुर में तीन घंटे ही रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 29 को आएंगे

0
उदयपुर में तीन घंटे ही रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 29 को आएंगे

सबगुरु न्यूज उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त को उदयपुर में सिर्फ 3 घंटे रुकेंगे। वे दोपहर एक बजे सभा स्थल चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव पहुंचेंगे। सभा के बाद वे प्रताप गौरव केन्द्र जाएंगे। केन्द्र के अवलोकन के बाद वे 4 बजे उदयपुर से विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे।

यह जानकारी शनिवार को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने दी। पीएम मोदी की उदयपुर यात्रा की तैयारियों की जानकारी के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि इस आयोजन से पूरे उदयपुर संभाग से एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

हालांकि, बारिश के कारण तैयारियों में आ रही बाधा और सभा स्थल पर कीचड़ को उन्होंने प्रकृति प्रदत्त बताते हुए कहा कि बारिश तो सभी की जरूरत है। जहां तक सभा स्थल पर पानी की निकासी के इंतजामों की बात है, उन्हें मजबूत किया जा रहा है ताकि परेशानी कम से कम हो।

कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को उदयपुर संभाग का भाजपा संगठन प्रधानमंत्री का आभार जताने वाले कार्यक्रम के रूप में देख रहा है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान और उदयपुर संभाग को सवा तीन साल में जितना बजट दिया है, उसका आभार व्यक्त करने का यह एक मौका है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में कुल 15 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

इसी के साथ कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संभाग के चार संसदीय क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन तक भाजपा संगठन को मजबूत करने का भी कार्य किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में परिवहन मंत्री यूनुस खान ने दावा किया कि सवा तीन साल पहले तक देश में 1947 से कुल 7318 किलोमीटर नेशनल हाईवे बने थे, जबकि सवा तीन साल में मोदी सरकार ने इतने ही किलोमीटर के नेशनल हाईवे के कार्य न केवल स्वीकृत किए हैं, बल्कि उनकी क्रियान्विति समय पर पूरी हो, यह भी ध्यान रखा जा रहा है।