नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 में हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था।
केंद्र की मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार के बीच केंद्र और राज्य के अधिकारों की लड़ाई में चाहे जिनती खींचतान हो या राजनीती में एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी करते रहे हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर यह कड़वाहट कम होती दिखीं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीटर पर अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है और उनकी लंबी आयु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की है। वहीं केजरीवाल के घर मंगलवार को उनको बधाई देने का वालों का तातां लगा हुआ है।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
वहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अरविंद केजरीवाल के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के जवाब में उनकी योजनाओं पर चुटकी लेते हुए उन्हें बधाई दी है।
1989 में आईआईटी खड़गपुर से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर, आयकर आयुक्त रह चुके अरविंद केजरीवाल को रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
टीम अन्ना का अहम हिस्सा रहे केजरीवाल ने 26 नवम्बर 2012 को आम आदमी पार्टी’ बना कर राजनीति में कदम रखा।