Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PM Modi's China National Day congratulated the people on
Home Breaking PM मोदी ने चीन के ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर वहां के लोगों को बधाई दी

PM मोदी ने चीन के ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर वहां के लोगों को बधाई दी

0
PM मोदी ने चीन के ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर वहां के लोगों को बधाई दी
PM Modi's China National Day congratulated the people on
PM Modi's China National Day congratulated the people on
PM Modi’s China National Day congratulated the people on

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर वहां के लोगों को बधाई दी और कहा दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग एशिया के शांतिपूर्ण और स्थिर भविष्य के लिए अहम है।

चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘वेइबो’ पर अपने बधाई सन्देश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले कुछ वर्षों में भारत और चीन ने आपसी संबंध मज़बूत बनाने के लिए प्रयास किये हैं ताकि दोनों देशों में विश्वास, भरोसा और लोगों के बीच संपर्क बढ़ता रहे। भारत इस दिशा में आगे भी प्रयास करता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा भारत-चीन संबंध सदियों पुराने हैं जो अध्यात्मवाद, शिक्षा, कला, व्यापार, सभ्यता और साझा समृद्धि के क्षेत्रों में एक दूसरे के लिए सम्मान पर आधारित हैं। उन्होंने कहा दोनों देशों की एक जैसी महत्वकांक्षाएं, चुनौतियां और अवसर हैं और एक दूसरे की प्रगति से प्रेरणा लेते हैं।

इस समय जब सारा विश्व एशिया की ओर देख रहा है, भारत और चीन की प्रगति और आपसी सहयोग एशिया का भविष्य शांतिपूर्ण और स्थिर बना सकते हैं। उन्होंने कहा उनका यह विचार चीन के राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली के साथ मेल
रखता है।

पीएम मोदी ने कहा पिछले कुछ समय में दोनों देशों ने अनेक क्षेत्रों में संबंध मज़बूत बना लिए हैं। उन्होंने आपसी विश्वास और भरोसा और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर ज़ोर दिया है।

चीन शनिवार को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. यद्यपि चीन का स्वतंत्रता दिवस 21 सितम्बर को होता है, रेड आर्मी नेता माओ ज़ेडोंग ने लगभग 300,000 लोगों के समक्ष 01 अक्टूबर को इसकी घोषणा की थी।