सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी की 29 अगस्त को उदयपुर यात्रा के मद्देनजर खेल गांव उदयपुर में होने वाली ऐतिहासिक जनसभा की तैयारियों का रविवार शाम को यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, यूआईटी चेयरमैन रवींद्र श्रीमाली, सरकारी विभागों के अधिकारी, निम्बाहेड़ा नगरपालिका के चेयरमेन कन्हैयालाल पंचोली व उपाध्यक्ष पारस पारख आदि भी कृपलानी के साथ उपस्थित थे।
कृपलानी ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं मुस्तैदी के साथ की जा रही हैं व पूरे मेवाड़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन पीएम मोदी को सुनने पहुचेंगे। सर्वत्र उमंग व उत्साह व्याप्त है । प्रधानमंत्री मोदी की उदयपुर यात्रा को कृपलानी ने राजस्थान व मेवाड़ के लिए गौरव बताया। उन्होंने प्रताप गौरव केंद्र का भी जायजा लिया। इस बीच, सीएम वसुंधरा राजे सोमवार दोपहर एक बजे उदयपुर सीधे सभा स्थल पहुंचेगी और मंगलवार को पीएम मोदी के दौरे तक यहीं रहेंगी।