Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंडो-फ्रांस बिजनेस समिट में ओलांद और मोदी ने हिस्सा लिया - Sabguru News
Home Business इंडो-फ्रांस बिजनेस समिट में ओलांद और मोदी ने हिस्सा लिया

इंडो-फ्रांस बिजनेस समिट में ओलांद और मोदी ने हिस्सा लिया

0
इंडो-फ्रांस बिजनेस समिट में ओलांद और मोदी ने हिस्सा लिया
France's President Francois Hollande (front L) and India's Prime Minister Narendra Modi poses for a picture with Indian folk dancers during their visit to the Museum and Art Gallery in Chandigarh
pm narendra modi and French President Hollande attends Indo-French Business Summit in chandigarh
pm narendra modi and French President Hollande attends Indo-French Business Summit in chandigarh

चंडीगढ़। तीन दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद भारत के पीएम मोदी के साथ चंडीगढ़ में रविवार शाम को इंडिया-फ्रांस बिजनेस समिट में शामिल हुए।

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके ओलांद का स्वागत किया और उनके दौरे के बारे में जानकारी दी। बाद में दोनों नेता रॉक गार्डन में मिले। ओलांद के दौरे के दौरान डिफेंस, सोलर एनर्जी और स्‍मार्ट सिटी को लेकर एग्रीमेंट होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में आर्थिक तौर पर सबसे तेजी से बढ़ रहा देश है। हमारे पास आपके लिए लेबर और मार्केट है।’ भारत में 400 फ्रेंच कंपनियों को काम करने का अच्छा अनुभव हुआ है। हमारे पास 80 करोड़ यूथ हैं। हम गुड गवर्नेंस के जरिए ग्लोबल बेंचमार्क को हासिल करना चाहते हैं।

ओलांद ने कहा कि राफेल भारत और फ्रांस के लिए एक मेजर प्रोजेक्ट है। इस एग्रीमेंट में कई टेक्निकल पहलू हैं। इसके कारण इसमें समय लग रहा है। लेकिन हम सही ट्रैक पर हैं।’ मोदी पि‍छले साल अप्रैल में फ्रांस का दौरे पर गए थे। उस दौरान फ्रांस से 36 राफेल वि‍मान खरीदने का एलान हुआ था। दोनों देशों के बीच करीब 60 हजार करोड़ की इस डील को लेकर अभी भी बार्गेनिंग चल रही है। फ्रांस की एक हाई लेवल टीम फाइनल बातचीत के लिए दिल्ली आई हुई है।

फ्रांस बनाएगा चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी, एमओयू साइन

France will contribute in the development of Indian smart cities of Chandigarh, Nagpur and Puducherry
France will contribute in the development of Indian smart cities of Chandigarh, Nagpur and Puducherry

चंडीगढ़ को फ्रांस स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करेगा। इसके लिए रविवार को फ्रांस और चंडीगढ़ के बीच एमओयू भी साइन हो गया। इसमें फ्रांस की एएफडी एजेंसी चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी। इसमें वाटर से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक सभी एरिया में अपनी टेक्निकल एक्सपर्टाइज फ्रांस की तरफ से चंडीगढ़ को प्रोवाइड करवाई जाएगी।

फ्रांस के प्रेसिडेंट की चंडीगढ़ विजिट के दौरान ये तय किया गया है इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्रांस चंडीगढ़ के अलावा नागपुर और पौंडीचेरी को स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप करने के लेकर काम करेगा।

इसमें फ्रांस की तरफ से एक्सपर्ट चंडीगढ़ आएंगे और अलग अलग बेसिक एमीनिटीज पर क्या बेहतर किया जा सकता है इसको लेकर अपना प्लान और टेक्निकल स्पोर्ट चंडीगढ़ को देगा। वहीं जल्द ही केंद्र सरकार भी 20 शहरों की घोषणा करेगा जिनको स्मार्ट सिटी बनाया जाना है।

राष्ट्रपति ओलांद ने की रॉक गार्डन की तारीफ, बोले बहुत खूब

French President Francois Hollande and Prime Minister Narendra Modi at the Rock Garden in Chandigarh
French President Francois Hollande and Prime Minister Narendra Modi at the Rock Garden in Chandigarh

फ्रांस के प्रेजिडेंट ओलांद का रॉक गार्डन में गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी फ्रांस के प्रेजिडेंट ओलांद से पहले ही रॉक गार्डन पहुंच गए थे। मोदी ने फ्रांस के प्रेजिडेंट को रॉक गार्डन दिखाया। जिसकी ओलांद ने प्रशंसा की। इस दौरान उनके मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई।

पीएम मोदी और ओलांद का स्वागत करने के लिए प्रशासन की तरफ से शहर के लगभग सभी रूटों को फूलों के साथ सजाया गया है। ट्रिब्यून चौक से लेकर सेक्टर-26, रॉक गार्डन, म्यूजियम आर्ट गैलरी, कैपिटल कॉम्पलैक्स से लेकर सेक्टर-17 तक सभी चौकों पर विशेष प्रकार के फूलों को रोपकर सजाया गया है।

France's President Francois Hollande (front L) and India's Prime Minister Narendra Modi poses for a picture with Indian folk dancers during their visit to the Museum and Art Gallery in Chandigarh
France’s President Francois Hollande (front L) and India’s Prime Minister Narendra Modi poses for a picture with Indian folk dancers during their visit to the Museum and Art Gallery in Chandigarh

फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। उन्होंने अपने राष्ट्रपति भवन की लाइब्रेरी में फ्रांस के प्रख्यात वास्तुकार ली कारबूजिए के बारे में पढ़ा। जिससे प्रभावित होकर चंडीगढ़ देखने की इच्छा जताई थी।