श्रीहरिकोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिशासूचक उपग्रह IRNSS 1E के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनके वैज्ञानिकों को बुधवार को बधाई देते हुए कहा कि वे देश को गौरवान्वित करते रहे हैं।
मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, पीएसएलवी सी31 के सफल प्रक्षेपण और आईआरएनएसएस 1ई को कक्षा में सटीकता से स्थापित करने पर इसरो और हमारे वैज्ञानिकों को उनके उत्साह एवं प्रतिबद्धता के लिए बधाई।
मोदी ने कहा कि मैंने इसरो में वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें आज उनकी सफलता के लिए बधाई दी। हमारे वैज्ञानिक हमें गौरवान्वित करते रहे हैं। इसरो ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से अपने विश्वसनीय पीएसएलवी-सी31 के माध्यम से उपग्रह को प्रक्षेपित किया।
IRNSS 1E आईआरएनएसएस अंतरिक्ष प्रणाली का 5वां दिशासूचक उपग्रह है। इस प्रणाली के तहत कुल सात उपग्रह हैं और इन सभी का प्रक्षेपण हो जाने के बाद यह प्रणाली अमेरिका आधारित जीपीएस के समकक्ष हो जाएगी।