नई दिल्ली। पांच राज्यों में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से गदगद भाजपा अब अपनी पूरी ताकत 2019 के चुनावों पर झोंकने की कवायद में जुट गई है।
इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात, राजस्थान, गोवा और अंडमान, दमन दीव के सांसदों के साथ एक बैठक की और भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, गुजरात, राजस्थान, गोवा, अंडमान, दमन दीव के सांसदों के साथ हुई बैठक में 2019 के चुनावों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी सांसदों को निर्देश दिया कि वे केंद्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि गरीब और कमजोर तबकों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी सांसदों को 6 से 14 अप्रेल तक क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है। 6 अप्रेल से पार्टी की स्थापना दिवस के साथ ही सांसदों के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। सांसद को दो बूथों पर 72-72 घंटे बिताने को कहा गया है।
एक बूथ खुद के संसदीय क्षेत्र में औऱ दूसरा बूथ किसी अन्य संसदीय क्षेत्र में होना चाहिए। इस बाबत सांसदों को कार्यक्रम का पूरा विवरण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।