नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन (सीओपी-21) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पेरिस रवाना हुए है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा कई देशों के राष्टाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सीओपी-21 वार्षिक शिखर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस रवाना हो गए है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सौर पहल ‘इंटरनेशनल सोलर इनिशियएटिव’ को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के साथ एक संयुक्त बैठक में शामिल होंगे।
पेरिस जलवायु बैठक के दौरान शुरु होने जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय पहल में शामिल होने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद और प्रधानमंत्री मोदी ने 100 से अधिक देशों को निमंत्रण भेजा है।
उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के तेजी से विकास के लिये विभिन्न देशों के एक मंच पर आने से सतत विकास, सार्वभौमिक ऊर्जा पहुंच तथा ऊर्जा सुरक्षा के साझा लक्ष्य में उल्लेखनीय योगदान होगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अमेरिका के साथ मजबूत तालमेल को लेकर शिखर सम्मेलन से अलग अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के वक्त वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित मिशन इनोवेशन में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित इस शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। पीएम मोदी सम्मेलन के दौरान क्लीन एनवायरनमेंट, क्लीन एनर्जी, क्लीन वाटर के अलावा अधिक हरियाली की दिशा में उठाए कदम को लेकर भारत का पक्ष रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों को लेकर आगामी 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में पेरिस में कॉप-21 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी को लेकर एक नए अंतरराष्ट्रीय समझौते पर चर्चा होगी। सम्मेलन के दौरान 150 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है।