Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पांच देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी स्वदेश रवाना – Sabguru News
Home World Europe/America पांच देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी स्वदेश रवाना

पांच देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी स्वदेश रवाना

0
पांच देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी स्वदेश रवाना
PM Narendra Modi left for home after five nation tour
PM Narendra Modi left for home after five nation tour
PM Narendra Modi left for home after five nation tour

मैक्सिको। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों का दौरा संपन्न करने के बाद गुरूवार को स्वदेश रवाना हो गए। उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव मैक्सिको रहा। मोदी ने ट्वीट किया, मैक्सिको आपका धन्यवाद। भारत-मैक्सिको संबंधों में नए युग की शुरूआत हुई है और यह रिश्ता हमारे लोगों और पूरी दुनिया को फायदा पहुंचाने जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पांच दिन, पांच देश। यात्रा के आखिरी पड़ाव में मैक्सिको के उपयोगी दौरे के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री की पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत बीते चार जून को हुई।

इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अफगानिस्तान, कतर, स्विटजरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको गए और वहां के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की।

अमीहकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के अलावा मोदी ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के लिए भारत की सदस्यता के दावे को लेकर इस समूह के दो प्रमुख देशों स्विटजरलैंड और मेक्सिको का समर्थन हासिल किया। उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ विस्तत बातचीत की और इसके बाद अमेरिका ने भारत को बड़ा रक्षा साझेदार बताया।