पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए उन्हें “अंकल पोड्जर” करार दिया और कहा की वे जिस किसी काम को आरंभ करते हैं लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री पर व्यंग करते हुए लिखा कि अंकल पोड्जर ने एक फोटो टांगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिया है। फोटो भी डेढ़ी ही टांगी।
यह अंकल पोड्जर (नरेंद्र मोदी) हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है । फिर भी वो आत्म मुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है।
मोदीजी, अंकल पोड्जर का रोल अदा कर रहे हैं इसलिए वो आरबीआई वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, भाजपा व किसान को परेशान करने पर तुले हुए हैं।
जो किसी काम को आरंभ करते हैं लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है, फिर दोष औरों को दे देते हैं।