नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रियो डी जनेरियो में शुरू में हो रहे ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात करके उन्हे अपनी शुभकामनाएं दीं। अब तक 13 खेलों के लिए 100 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
दिल्ली के मानेकशऑ सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से अनौपचारिक रूप से बातचीत की और उन्हें ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया।
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत के करीब 100 एथलीट 13 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
ओलंपिक में पिछला सबसे बडा दल 2012 के लंदन ओलंपिक में गया था, जिसमें देश के 83 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। आने वाले दिनों में और एथलीटों के क्वालीफाई करने की संभावना है।