नई दिल्ली। महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के अदम्य साहस और उपलब्धियों को सलाम किया और कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की जिंदगी में सकरात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अदम्य साहस और उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को सलाम करता हूं।’’
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं और पहलों के जरिए महिलाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्प है।”
हर साल आठ मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है। विश्वभर में इस साल महिला दिवस ‘एम्पावरिंग वुमन, एम्पावरिंग ह्युमेनिटी : पिक्चर इट’ के थीम पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को आज राष्टपति पुरस्कृत करने जा रहे हैं।