नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से सालभर के काम का लेखाजोखा पेश करने को कहा है। 30 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक नें सभी मंत्रियों से अपने मंत्रालय के कामकाज की रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
मानसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेर-बदल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सभी मंत्रालयों के काम-काज पर खुद नजर रखते हैं और समय-समय पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते रहते हैं।
अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए और आम लोगों को उन योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कह चुके हैं।