वाराणसी। भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी में शनिवार देर शाम गंगा आरती का विहंगम दृश्य देख जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भाव विभोर हो गए। उन्होंने इस मनमोहक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद भी किया।
काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर शंखनाद के साथ शुरू हुई गंगा की महाआरती में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शामिल हुए। दोनों नेता इस अवसर के लिए बनाए गए विशेष मंच पर मौजूद रहे।
मंच पर थोड़ी देर बैठकर आरती का नजारा देखने के बाद शिंजे अबे और मोदी खड़े होकर दस विहंगम दृश्य का पूरी भक्ति भाव के साथ आनंद ले रहे थे। जापान के प्रधानमंत्री इस दौरान हांथ हिलाकर वहां उपस्थित काशीवासियों का अभिवादन भी किया। बाद में नरेंद्र मोदी ने भी लोगों का अभिवादन किया।
गंगा की महाआरती आद्य शंकराचार्य की पंक्ति- ‘गंगा तरंग रमणीय जटा कलापं गौरी निरंतर विभूषित वामभागम् नारायण प्रियम् नंगमदापहारम् वाराणसी पुरपतिम् भज विश्वनाथमं’ व गंगा स्तुति से शुरू हुई। महाआरती कई डमरू, नौ ब्राह्मण और 18 देव कन्याएं शामिल रहीं।
महाआरती के विहंगम दृश्य का अवलोकन करने हेतु गंगा के अंदर शिंजो अबे और मोदी के लिए एक विशेष मंच तैयार किया गया था। मोदी पूरी आरती के दौरान जापानी प्रधानमंत्री को काशी की प्रसिद्ध गंगा आरती के महात्मय को समझाते दिखे।
जापान के प्रधानमंत्री ने आरती के दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद किया। इस दौरान उन्होंने खुद को पीएम मोदी संग सेल्फी लेने से नहीं रोक सके। गंगा आरती की भव्य झांकी के बीच शिंजो ने अपने मोबाइल से मोदी संग सेल्फी ली।
इससे पूर्व दोनों नेताओं ने गंगा की विधिवत् पूजा अर्चना और आरती की। इस दौरान वहां उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र व मनोज सिन्हा उपस्थित रहे।