कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी राज्य में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के ओर से बताया गया कि आगामी 26 मार्च से 2 मई के बीच विभिन्न स्थानों पर 10 से अधिक जनसभाओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश भाजपा के तरफ से पीएम मोदी को पत्र लिखकर चुनाव प्रचार में शामिल होने का आग्रह किया गया था। जिसे स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने अपनी स्वीकृति दे दी।
इसके तहत आगामी 26 मार्च को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल आएंगे। उसी दिन वे खड़गपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी 17 अप्रेल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में भाजपा प्रार्थी चंद्रा बसु के समर्थन में जनसभा में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलवा 8 अप्रेल को आसनसोल, 14 अप्रेल को मादारहाटी व शिलिगुड़ी, 22 अप्रेल को बसिरहाट, 2 मई को कुचबिहार में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।