Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pm narendra modi to reshuffle cabinet tuesday
Home Breaking मंगलवार को सुबह 11 बजे होगा पीएम मोदी की कैबिनेट का विस्तार

मंगलवार को सुबह 11 बजे होगा पीएम मोदी की कैबिनेट का विस्तार

0
मंगलवार को सुबह 11 बजे होगा पीएम मोदी की कैबिनेट का विस्तार
pm narendra modi to reshuffle cabinet tuesday with eye on uttar pradesh election
pm narendra modi to reshuffle cabinet tuesday
pm narendra modi to reshuffle cabinet tuesday with eye on uttar pradesh election

नई दिल्ली। अब तक चल रही चर्चाओं पर सोमवार को तब विराम लग गया जब सरकार की तरफ से पुष्टि कर दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा मंगलवार को सुबह 11 बजे होगा। इससे पहले मंत्रिमंडल का विस्तार नवम्बर 2014 में हुआ था।

सरकार के प्रधान प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने सोमवार को ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार सुबह 11 बजे होगा।

मंत्रिमंडल विस्तार पर कई महीनों से चल रही चर्चा के बीच मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं वहीं दूसरी तरफ मौजूदा कई मंत्रियों की छुट्टी होने की अटकले लगाई जा रही हैं। इसके अलावा कुछ मंत्रियों की पदोन्नति भी संभव है।

हालांकि शीर्ष चार विभागों गृह, वित्त, विदेश और रक्षा क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किये जाने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी बिहार और असम से भी कई सांसदों को कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं।

कैबिनेट में फेरबदल का यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंच चुके है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर वह कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे।

मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास पिछले तीन-चार सप्ताह से लगाए जा रहे थे लेकिन मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के लिए 30 जून को प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद इस बात की सम्भावना बढ़ गई थी कि 18 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा।

करीब चार घंटे चली इसी मैराथन बैठक में प्रत्येक मंत्रालय की ओर से पिछले दो साल के अपने काम-काज का लेखा जोखा पेश करने के साथ ही भविष्य की योजनाओं का ब्यौरा भी दिया गया था।

प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों से सरकारी योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि के खर्च की जानकारी हासिल की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि इन सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे।