Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोदी का पठानकोट दौरा मात्र एक फोटो सेशन : कांग्रेस - Sabguru News
Home Chandigarh मोदी का पठानकोट दौरा मात्र एक फोटो सेशन : कांग्रेस

मोदी का पठानकोट दौरा मात्र एक फोटो सेशन : कांग्रेस

0
मोदी का पठानकोट दौरा मात्र एक फोटो सेशन : कांग्रेस
pm Narendra modi's visit to Pathankot base a mere photo op says Congress
pm Narendra modi's visit to Pathankot base a mere photo op says Congress
pm Narendra modi’s visit to Pathankot base a mere photo op says Congress

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पठानकोट एयरफोर्स बेस दौरे के बाद पर कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि आतंकी हमले के एक सप्ताह के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पठानकोट एयरफोर्स का दौरा किया जाना मात्र एक फोटो सेशन से ज्यादा कुछ नहीं है।

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस के दौरे किए जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन के मुबारक देने हमारे प्रधानमंत्री बड़े उत्साह के साथ पाकिस्तान जाते हैं, लेकिन देश में हुए आतंकी हमले को बाद एयरफ़ोर्स बेस तक पहुंचने में उन्हें एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगा।

pm Narendra modi's visit to Pathankot base a mere photo op says Congress
pm Narendra modi’s visit to Pathankot base a mere photo op says Congress

आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद प्रधानमंत्री मोदी का दौरा किया जाना यह सिद्ध करता है कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा और आतंक से लड़ने में असफल रही है। प्रधानमंत्री के विलम्बित यात्रा को मात्र फोटो सेशन से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

जैश-ए- मोहम्मद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित करने का दबाव बनाने सहित आतंरिक सुरक्षा की समीक्षा किए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने उम्मीद जताया कि उपरोक्त कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री मोदी देश को भ्रमित नहीं करेंगे।