नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीयों के मारे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी डरते हैं और अमरीका के डर के कारण चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस ने मंगलवार से दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार अभियान की अधिकारिक तौर पर शुरूआत की। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शाम 6:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया।
राहुल ने दावा किया कि आगामी निगम चुनावों में किसी भी हवाई प्रत्याशी को टिकट नहीं देगी। सिर्फ जमीनी नेताओं और संघर्ष करने वाले युवाओं को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि हर व्यक्ति के पास कुछ न कुछ कला होती है।
केवल कांग्रेस ही उसको समझती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और शासन में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देती रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा पुत्र होने पर सवाल उठाए और कहा कि क्या शेष देशवासी गंगा के पुत्र नहीं हैं।
उन्होंने वाराणसी में मोदी के तीन बार रोड शो पर सवाल उठाते हुए कहा कि वाराणसी ने मन बना लिया है और आगामी चुनाव में भाजपा हारने वाली है। राहुल ने मेक इन इंडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके तहत मात्र 1 लाख युवाओं को रोजगार ही दे पाई और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ रही है।
पिछले 7 साल में इस साल सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए कहा कि एक व्यक्ति आधारित शासन जनता का भला नहीं कर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी में अरविन्द केजरीवाल तो भाजपा में नरेंद्र मोदी राजा हैं। उन्होंने आगामी एमसीडी चुनाव में सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने की घोषणा की। एमसीडी चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस सच्चाई की पार्टी है औऱ हम बहाने नहीं, विकास करेंगे क्योंकि कांग्रेस के पास शासन चलाने का 70 साल का अनुभव है।
नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि नोटबंदी में सिर्फ गरीब लाइन में लगे थे। बड़े लोग बैंक के पीछे से अपना नोट बदलकर चले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर कहते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में जब हिंदुस्तान के लड़के मारे जाते हैं तो प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते हैं।
प्रदेश प्रभारी पी सी चाको ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस बूथ लेवल तक मजबूत हो चुकी है और आगामी एमसीडी चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में परचम लहराएगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी रामलीला मैदान से लोकपाल कानून बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल आज 2 वर्ष होने के बावजूद इस पर चुप्पी साधे हैं। उन्होंने विधायकों की वेतन बढ़ोतरी के मसौदे पर सवाल उठाए।
गौरतलब है कि 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस फिलहाल दिल्ली की राजनीति में सबसे निचले पायदान पर है। कांग्रेस के पास दिल्ली में न तो कोई विधायक है और न ही लोकसभा सांसद। एमसीडी में भी कांग्रेस पिछले 10 साल से विपक्ष में है। ऐसे में दिल्ली की राजनीति में दमदार वापसी के लिए एमसीडी चुनाव ही एकमात्र रास्ता है।