Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़ने का आग्रह – Sabguru News
Home Delhi प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़ने का आग्रह

प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़ने का आग्रह

0
प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़ने का आग्रह
PM Urges Opposition To Shun Corrupt Politicians
PM Urges Opposition To Shun Corrupt Politicians
PM Urges Opposition To Shun Corrupt Politicians

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर परोक्ष निशाना साधते हुए सभी नेताओं से भ्रष्ट नेताओं से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह किया।

संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा कि भ्रष्ट गतिविधियों के कारण जनसेवा में लगे लोगों पर प्रश्न चिन्ह लगा है। इसे दुरुस्त करने के लिए सभी नेताओं को आगे आना होगा।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के अनुसार मोदी ने कहा कि मैं सभी नेताओं से भ्रष्ट राजनीतिज्ञों से दूर रहने और उन्हें बचाने की कोशिश न करने का आग्रह करता हूं।

प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाने में मदद करने का आग्रह भी किया। सर्वदलीय बैठक संसद भवन में आयोजित की गई थी।

लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं बिहार के उप प्रधानमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।