Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवाज शरीफ की पत्नी, बेटी लड़ सकती हैं चुनाव – Sabguru News
Home World Asia News नवाज शरीफ की पत्नी, बेटी लड़ सकती हैं चुनाव

नवाज शरीफ की पत्नी, बेटी लड़ सकती हैं चुनाव

0
नवाज शरीफ की पत्नी, बेटी लड़ सकती हैं चुनाव
PML-N may field Nawaz Sharif's wife or daughter from vacant seat
PML-N may field Nawaz Sharif's wife or daughter from vacant seat
PML-N may field Nawaz Sharif’s wife or daughter from vacant seat

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम नवाज और उनकी बेटी मरियम नवाज के नाम शरीफ की सीट से संभावित उम्मीदवारों के रूप में उभरा है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने अयोग्य करार दिए जाने के बाद शरीफ की नेशनल एसेंबली सीट खाली हो गई है।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने डॉन अखबार को बताया कि अब तक पार्टी के अंदर हुई आंतरिक चर्चा में बेगम कुलसुम और मरियम का नाम इस सीट पर पीएमएल-एन उम्मीदवार के लिए पहली और दूसरी प्राथमिकता के तौर पर उभरा है, जो प्रधानमंत्री के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हो गई है। हालांकि पार्टी पदाधिकारी ने शरीफ के हवाले से कहा कि इस पर अंतिम फैसला शरीफ लाहौर पहुंचने के बाद लेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने पहले संकेत दिया था कि उनके छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ उनकी जगह प्रधानमंत्री बन सकते हैं और वह लाहौर के एनए-120 सीट से नेशनल एसेंबली के सदस्य बनेंगे।

अखबार के मुताबिक कुछ वरिष्ठ पार्टी नेताओं के विरोध के बाद शहबाज शरीफ का नाम वापस ले लिया गया, क्योंकि उन्हें डर था कि पंजाब में शहबाज शरीफ की अनुपस्थिति के कारण प्रांत में चल रही कई प्रमुख परियोजनाओं का काम पटरी से उतर जाएगा।

हालांकि बेगल कुलसुम ने साल 2009 में सैन्य तख्तापटल के बाद शरीफ के जेल जाने के बाद पार्टी का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था। लेकिन न तो वह और न ही उनकी बेटी ने किसी स्तर पर चुनावी मुकाबले में भाग लिया है। लाहौर सीट के लिए चुनाव 17 सितंबर को होगा।