Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन समारोह में श्रीधरन को आमंत्रण - Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन समारोह में श्रीधरन को आमंत्रण

कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन समारोह में श्रीधरन को आमंत्रण

0
कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन समारोह में श्रीधरन को आमंत्रण
PMO Invites Sreedharan For Kochi Metro Inauguration, Ends Controversy
PMO Invites Sreedharan For Kochi Metro Inauguration, Ends Controversy
PMO Invites Sreedharan For Kochi Metro Inauguration, Ends Controversy

तिरुवनंतपुरम। व्यापक आलोचना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन समारोह में ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन को आमंत्रित किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंच को पर श्रीधरन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला को आमंत्रित किया है। पर्यटन मंत्री कडककपल्ली सुरेंद्रन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुममेनम राजशेखरन ने अलग-अलग मीडिया को यह जानकारी दी।

बुधवार को यह स्पष्ट हो गया कि श्रीधरन मंच पर मोदी के साथ रहने के लिए आमंत्रित लोगों में शामिल नहीं थे, केरल के मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा था।

लेकिन मंच पर स्थानीय विधायक पीटी थॉमस को शामिल करने का अनुरोध प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किया गया।

मोदी शनिवार सुबह कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे पलारिवट्टम रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग से जाएंगे। जहां से वे कोच्चि मेट्रो ट्रेन में पथदीपलम तक का छह किलोमीटर का सफर करेंगे।

वहां से वह जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम जाएंगे। जहां वे आधिकारिक तौर पर केरल के पहले मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

विजयन के नेतृत्व में केरल के मंत्रिमंडल के साथ एक संक्षिप्त बैठक के बाद वह दिल्ली लौट आएंगे।

कोच्चि मेट्रो परियोजना 25 किमी लंबी है, जिसमें पलारिवट्टम और अलुवा के बीच 13 किमी के लिए 19 जून से मेट्रो चलने लगेंगी।

2012 में कोच्चि मेट्रो को बनाने का काम शुरू हुआ था। ओमेन चंडी सरकार ने इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन को सौंपा था। इसके मुख्य सलाहकार श्रीधरन ने इसकी निगरानी की।