नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in अब बहुभाषी हो गई है। अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू में भी उपलब्ध होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को इस वेबसाइट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों के एक अंग के रूप में पहल है कि लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए।
उन्होंने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट का अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्ध होगा। इन सभी भाषाओँ के लिए अलग-अलग-अलग लिंक दिए गए है।
बंगला के लिए www.pmindia.gov.in/bn, गुजराती के लिए www.pmindia.gov.in/gu, मराठी के लिए www.pmindia.gov.in/mr, मलयालम के लिए www.pmindia.gov.in/ml, तमिल के लिए www.pmindia.gov.in/ta और तेलगू के लिए www.pmindia.gov.in/te लिंक दिए गए हैं।
वहीं सुषमा स्वराज द्वारा वेबसाइट के इन संस्करणों के लॉन्च करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि पीएमओ की वेबसाइट को 6 भाषाओं को लॉन्च करने के लिए सुषमा स्वराज जी को धन्यवाद। ये साइट्स की मदद से मेरी आप सभी से बातचीत मजबूत होगी।
पीएम ने ट्वीटर पर लिखा है कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने वेबसाइट के नए वर्जन को बनाने के लिए अथक प्रयास किया।
पीएम मोदी ने यह भी लिखा है कि यदि आप भाषाई वेबसाइट्स में किसी तरह की ऐसी चीज देखें जिसे सही किए जाने की आवश्यकता हों उस बारे में अवश्य बताएं, आपके फीडबैक का हमेशा स्वागत है।