ग्वालियर। सेंट्रल जेल से दो साल बाद छूटे पीएमटी कांड के आरोपी डॉ दीपक यादव का कहना है कि व्यापमं घोटाला बेहद निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाएं कम ही है। जहां तक आरोपों की बात है तो हमें देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। हमें न्याय जरुर मिलेगा।
रिहाई का परवाना पहुंचने के बाद आखिर शनिवार सुबह पीएमटी कांड के आरोपी डॉ दीपक यादव, भाई राहुल व साथी को शनिवार सुबह जेल से रिहाई मिल गई। जेल से बाहर निकलने के बाद डॉ. दीपक यादव का कहना था कि उन पर लगे आरोपो के बारे में वे सफाई मीडिया के सामने कतई नहीं देंगे।
उनका कहना है कि जो भी हुआ वह उन्होंने व उनके परिवार ने भुगता है। उन्हें न्याय के लिए अपने देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। डॉ. यादव ने कहा कि जो भी तथ्य है वे कोर्ट में पेश करेंगे। जहां तक सीबीआई व किसी भी जांच एजेंसी की बात है तो उसमें हम पूरा सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में हुए पीएमटी फर्जीवाड़े में आरोपी डॉ. दीपक यादव उसके भाई डॉ. राहुल व रिश्तेदार डॉ. विशाल यादव को सभी केस में जमानत मिल गई थी। तीनों की रिहाई के आदेश हो गए थे।
2 साल से अधिक तक जेल में कैद रहे
डॉ. दीपक यादव की गिरफ्तारी एसआईटी के लिए टेढ़ी खीर साबित होती जा रही थी। इसके चलते क्राइम ब्रांच को पकडऩे का टास्क दिया गया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दीपक को मथुरा से कार से लौटते वक्त गिरफ्तार कर लिया था।
मीडिया को खिलाया लड्डू
रिहा होने के बाद भारी तादाद में डॉ. दीपक व उनके साथ रिहा हुए राहुल व विशाल के रिश्तेदारों के अलावा मिलने वाले भी पहुंचे। उन्होंने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान मीडिया से सवाल – जवाब करने के बाद सभी का मुंह मीठा कराया।