लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं पर पॉक्सो एक्ट लगा दिया गया है। दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह इस एक्ट की लगातार मांग कर रही थी। वहीं क्षत्रिय महासभा ने भी नसीमुद्दीन सहित अन्य नेताओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
सोमवार को हजरतगंज थाने पर बसपा नेताओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगा दिया गया। थानाध्यक्ष विजयमल यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार की रात्रि क्षेत्राधिकारी हजरतगंज ने स्वाति सिंह से जा कर बयान लिया था।
उनकी मां आशा सिंह से भी घंटों बातचीत की थी। स्वाति सिंह से पूछताछ के बाद उनकी बच्ची के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले बसपा नेताओं के खिलाफ विवेचक क्षेत्राधिकारी अशोक वर्मा ने मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी।
बता दें कि पिछले दिनों से स्वाति सिंह लगातार अपने परिवार की महिला वर्ग पर हुये अभद्र टिप्पणी पर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग कर रही थी। इसके बाद शनिवार की रात्रि क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने स्वाति सिंह से मुलाकात कर के आंदोलन की चेतावनी दी थी।