नीस। पोलैंड ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के ग्रुप-सी के मुकाबले में आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया। टूर्नामेंट में पोलैंड की यह पहली जीत है। पोलैंड की तरफ से एकमात्र गोल अर्कादिउस मिलिक ने किया।
स्टेड दे नीस में हुए मुकाबले के पहले हॉफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। हालांकि, पोलैंड को एक गोल दागने का अवसर मिला था, लेकिन वो प्रतिद्वंद्वी टीम की नेट के ऊपर से बाहर चला गया। इस कारण मुकाबले का पहला हॉफ बिना एक भी गोल के पूरा हुआ।
मध्यांतर के बाद 51वें मिनट में जेकब से मिले पास को मिलिक ने गोल में बदला और पोलैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल की। उत्तरी आयरलैंड को भी गोल दागकर मुकाबला बराबर करने का एक बेहतरीन अवसर मिला था, लेकिन फुटबाल पोलैंड के नेट के ऊपर से बाहर चली गई और गोल चूक गया।
इस गोल के चूकने का खामियाजा उत्तरी आयरलैंड को भारी पड़ा और उसे पोलैंड से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ पोलैंड ग्रुप-सी में तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
हालांकि, उसके अंक ग्रुप में शीर्ष पर काबिज जर्मनी के बराबर हैं लेकिन गोल अंतर के लिहाज से जर्मनी बेहतर स्थिति में है। पोलैंड का मुकाबला ग्रुप-सी में जर्मनी से 17 जून को सैंट डेनिस के स्टेड दे फ्रांस से होगा।