Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
allahabad: police arrest all 4 culprit of acid attack
Home UP Allahabad बहुचर्चित तेजाब कांड में एक युवती समेत चार गिरफ्तार

बहुचर्चित तेजाब कांड में एक युवती समेत चार गिरफ्तार

0
बहुचर्चित तेजाब कांड में एक युवती समेत चार गिरफ्तार
Doctor imprisoned for seven years in acid attack case

Meghalaya police arrests ASAK commander's wife for abetment of crime
इलाहाबाद। क्राइम ब्रांच व बहरिया पुलिस ने गत दिनों तीन लड़कियों पर तेजाब डालने आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले का खुलासा रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर पत्रकारों से किया।
उन्होंने बताया कि तेजाब कांड में एक लड़की गिरफ्तार की गई है। जिसका नाम पिंकी मिश्र है। इसकी शादी महपूरा गांव में ही पीड़िता राधा पुत्री श्रीकान्त मिश्र के ससुराल के पड़ोस में हुई थी, लेकिन पिंकी का उसके पति से सम्बन्ध टूट गया और विवाद अदालत में चला गया। जिससे पिंकी राधा से जलन करने लगी। पिंकी व राधा की शादी कराने वाले जगतनारायण मिश्र ने पिंकी व उसके ससुराल वालों में समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन रिश्ता टूट गया। जिसके बाद से पिंकी डिप्रेशन में रहने लगी। पिंकी ने ही पूरी वारदात का खाका तैयार किया और अपने करीबी परिचित नफीस अहमद उर्फ जया पुत्र सरबर हसन निवासी राजेपुर थाना बहरिया को तैयार किया।

नफीस ने अपने दोस्त शहवाज नाई पुत्र मुस्लिम नाई निवासी राजेपुर, जो रामगढ़ कोठारी में बाल काटने का काम करता है, को तैयार किया। रमाकान्त यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव महपूरा थाना बहरिया की दुकान से तेजाब खरीदा। पिंकी राधा व उसकी बहनों की लोकेशन को हरपल ट्रेस करती रही और उइसकी सूचना इन आरोपियों को देती रही। इस सूचना के आधार पर ही आरोपियों ने बाइक से आये और तेजाब डालकर फरार हो गये।

वारदात के बाद से ही क्राइम ब्रांच व बहरिया इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह भदौरिया सहित पूरी टीम लगी हुई थी और सभी की मोबाइल काल डिटेल जांच करने के बाद संदिग्धों की तलाश में लग गयी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को  गोहनिया गांव के पास पिंकी मिश्र, नफीस अहमद, शहवाज, रमाकान्त यादव को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 5 नवम्बर की शाम की श्यामलोदत्त मिश्र व श्रीकान्त की लड़किया शौच के लिए निकली। वापस लौटते समय बाइक सवार दो बदमाश तेजाब डालकर वहां से भाग निकले। वारदात की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गांव के ही रामचन्द्र मिश्र व उसकी बेटी एवं पत्नी पर शक जताया था। जो बाद में सत्य साबित हुआ। रामचन्द्र मिश्र पुलिस को पहले गुमराह करने का काफी प्रयास किया। लेकिन बाद में सर्विलांस के माध्यम से पूरा राज खुल गया।