उल्हासनगर। फल सब्जी बेचकर व गाड़िया चलने वालो को रातो रात करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर फ़िल्मी तर्ज पर लुटरों ने अपने साथ मिलाकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बदलापुर शाखा में हुई सवा करोड़ की लुट की घटना को अंजाम देने के मामलें में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की।
लूट में शामिल दस आरोपियों को महाराष्ट्र, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल से गिरिफ्तार कर उनके पास से १४ लाख १ हजार ५८५ रूपये नगद सोने के गहने,मोबाइल फोन,लूट के पैसो से खरीदी गयी मोटर सायकल सहित लुट में इस्तेमाल टाटा सूमो बरामद की है वही इस सारी घटना का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी सहित पाच छह अन्य पुलिस को चकमा देकर देश छोड़कर फरार होने में कामयाब हो जाने की जानकारी पुलिस ने दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत १५व १६ फरवरी की रात को बदलापुर एमआयडीसी स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में डकैती की घटना को अजाम दिया गया था।
लुटेरों ने बैंक में वॉचमेन न होने का फायदा उठाकर बैंक के सी सी टीव्ही कैमरे, सुरक्षा अलार्म सिस्टम, फायर अलार्म स्मोकिंग अलार्म सिस्टम, बैटरी बैकअप के सारे तार काटकर पीछे से बैंक में प्रवेश कर गैस क़टर के जरिये बैंक के लोकर को तोड़ दिया।
बैंक के लोकरों में पड़े तक़रीबन १ करोड़ ४४ लाख ५ हजार ३४० रूपये नगद व सोने के गहने उड़ाकर लुटेरे फरार हो गये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मा.पुलिस आयुक्त व मा.सह.लछमी नारायण सो के मार्गदर्शन में अपपर पुलिस आयुक्त शेलार साहब, पुलिस उप आयुक्त परिमंडल चार के वसन्त जाधव की एक टीम ने इस मामले को गंभीरता पुर्वक लेटे हुए अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया।
पुलिस को सुचना मिली की वंगनी में रहने वाला एक गरीब युवक अचानक खूब पैसे लूटा रहा है उसने नई मोटर सायकल भी खरीदी है। शुरुवाती दौर में पुलिस ने वांगनि निवासी रोशन वासु देव वारसे टाटा सूमो के चलाक को गिरूफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई पुलिस के सामने उगल दी।
इसी आधार पर पुलिस ने जाँच को आगे बढ़या और महाराष्ट्र, झारखण्ड व पश्चिम बंगाल व नेपाल रास्ते से देश छोड़कर फरार होने की कोशिस कर रहे राजू उर्फ़ राजू सोनार उल्हासनगर लालचक्की निवासी, गणेश पवना सिंग ओलानी कैलाली नेपाल निवासी, मोहमद ताहिर कसमूल पश्चिम बंगाल निवासी सहित सरफराज अहमद मोहमद आयुब, मिठुन शेख, मनरुज उर्फ़ मुन्ना शेख, जमील बिखा शेख, शब्बीर कलिमदिंन शेख व आमिर हमजा अली हुसेन शेख सारे झारखण्ड निवासी को गिरिफ्तार कर उनके पास से १४ लाख १ हजार ५८५ रूपये नगद सोने के गहने, मोबाइल फोन, लूट के पैसो से खरीदी गयी मोटर सायकल सहित लुट में इस्तेमाल टाटा सूमो बरामद किया है।
वही इस सारी घटना का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी व बेंगलोर में एक सराफा दुकान की लूट मामले में फरार आरोपी जमरुद्दीन शेख सहित पाच छः अन्य पुलिस को चकमा देकर देश छोड़कर फरार होने में कामयाब हो जाने की जानकारी पुलिस ने दी। उल्हासनगर में पत्रकार परिषद् लेकर पुलिस उप आयुक्त परिमंडल चार के वसन्त जाधव ने एक टीम बनाकर ईमारत और घरो में सुरक्षा को लेकर वॉचमेन रखने व उनकी सही शिनाख्त करने की हिदायत पुलिस कर्मियो को दी।ज्ञात हो की इस लूट के मामले में ज्यादा तर आरोपी पहले फल सब्जी बेचकर शहर की घरो व ऑफिस कार्यलयो की रेकिंग करते थे। बाद में घटना को अंजाम देते थे।
-राजेश तिवारी