अलीगढ़। ब्रजधाम गेस्ट हाउस में आयोजित रेव पार्टी के टीवी चैनलों पर चलने और एसएसपी के कड़े निर्देश पर मजबूर होकर थाना गांधी पार्क पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक, प्रबन्धक और रईसजादों के ऊपर शिकंजा कसते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वही प्रबन्धक को पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर शनिवार को जेल भेज दिया है। उधर, गाडिय़ों के नम्बर से उनके स्वामियों का पता कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
ज्ञातव्य है कि ब्रजधाम गेस्ट हाउस में एक रईसजादे ने अपनी बर्थडे पर अपने दोस्तों की दारू पार्टी आयोजित की। इसमें बाहर से बार डांसरों को बुलाकर मुजरा का भी आयोजन किया गया। गुरुवार की रात्रि बारह बजे जब पार्टी अपने पूरे शबाब पर थी तभी कुछ लोगों ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर डांसर पिछले गेट कूद कर भाग गए।
पुलिस ने खुलावाने के लिए इतना समय दिया कि रईसजादे और बार लेकर मामला रफा दफा कर चले गए। एसएसपी द्वारा मामला संज्ञान में आने पर सख्ख्त कदम उठाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गेस्ट हाउस के मैनेजर के हिरासत में लेकर जेल भेजा है।
मामला गेस्ट हाउस के मालिक राकेश नन्दन, मैनेजर गिरीश सहित बारह अज्ञात के खिलाफ धारा २९४ आई पीसी व ३४ पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने गेस्ट हाउस में शराब बिना लाइसेंस के परोसने को देखते हुए सीज करने तथा आबकारी विभाग नोटिस देने की बात कर रहा है।