Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रैपर मोंटाना के 33वें बर्थडे की पार्टी में आई पुलिस – Sabguru News
Home Entertainment रैपर मोंटाना के 33वें बर्थडे की पार्टी में आई पुलिस

रैपर मोंटाना के 33वें बर्थडे की पार्टी में आई पुलिस

0
रैपर मोंटाना के 33वें बर्थडे की पार्टी में आई पुलिस
Police called to french Montana's 33rd Birthday as Party turns violent
Police called to french Montana's 33rd Birthday as Party turns violent
Police called to french Montana’s 33rd Birthday as Party turns violent

लॉस एंजेलिस। अमरीकी रैपर मोंटाना के 33वें जन्मदिन की पार्टी में दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पार्टी में पुलिस को बुला लिया गया। ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार मोंटाना गुरुवार रात यहां एक मैंशन में टॉप सेलिब्रिटीज के सात अपने जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे।

पार्टी के दौरान सुबह सात बजे दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद उनमें से एक को पार्टी से बाहर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि केवल उसे ही पार्टी से बाहर करने से वह नाराज हो गई थी और इस कारण उसने पुलिस बुला ली।

पुलिस दमकल कर्मियों व चिकिस्तकों के साथ मौके पर पहुंची। हालांकि दोनों में से किसी महिला को चिकत्सीय सहायता की जरूरत नहीं थी और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद दोनों महिलाओं को पार्टी से बाहर कर दिया गया। इस पार्टी में डीजे खालिद, द वीकेंड, लिल उजी वर्ट और ओ.टी जेनासिस सहित कई प्रसिद्ध शख्सियतें शामिल थीं।