सबगुरु न्यूज-पाली। जिले के अलग-अलग इलाकों में गत एक वर्ष में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच युवक अपराध के अंजाम देने के लिए आधुनिक संचार प्रणाली से दूर ही रहते थे। वारदात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल यह बिल्कुल नहीं करते थे ताकि पुलिस इन तक नहीं पहुंच सके। इन युवकों ने पुलिस के सामने पाली जिले में सड़कों पर लूट की करीब 36 वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है। पुलिस इस गिरोह के सरगना की तलाश में लगी हुई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार सदइर पुलिस ने लूट के मामले में रामपुरा गांव निवासी पप्पूराम बावरी, मंगलाराम, कैलाश नायक दल्लाराम बावरी को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान इन चारों ने पुलिस के सामने क्षेत्र में लूट की 36 वारदातें करना कुबूल किया है।
-एक साल पहले ही बनाया था गिरोह
रिमांड के दौरान यह सामने आया कि इन लोगों ने एक साल पहले ही गिरोह बनाया था। यह लोग संपर्क सड़कों व कम आवाजाही वाले मार्गों पर अकेले जा रहे महिला-पुरुषों से लूट करते थे। आरोपियों ने लगभग पूरे जिले को चोरी-नकबजनी के लिए टारगेट बना रखा था।
-एक वारदात के बाद नहीं लौटते उस जगह
यह लोग एक घटना को अंजाम देने के बाद भूमिगत हो जाते थे। वारदात के दौरान इनमें से कोई भी आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते और न ही उस इलाके में दुबारा जाते थे।
-एक ही गांव के फिर बनते थे अनजान
सभी आरोपी एक ही गांव में रहने वाले हैं, लेकिन गांव में ये लोग एक-दूसरे से भी कम ही मिलते थे। मिलने के लिए भी इन्होंने गांव के पास सुनसान जगह को ठिकाना बना रखा था। हालांकि गिरोह का सरगना अशोक नायक अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन गिरफ्त में आए चारों बदमाशों ने जिले में तीन दर्जन वारदात करना कबूल किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने अब तक करीब दो लाख के जेवरात अन्य सामान बरामद कर लिया, जबकि अधिकांश जेवरात के बारे में पूछताछ की जा रही है।
-दो दिन पहले ही खिंवाड़ा में महिला को लूटा था
पुलिस अधीक्षक के अनुसार सदर थाना पुलिस के हाथ लगने से दो दिन पहले ही आरोपियों ने खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में राहगीर महिला को चाकू दिखा उसके जेवरात लूटे थे। सदर थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू के निर्देशन में खैरवा चौकी प्रभारी सत्तार मोहम्मद की टीम इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरोह के सरगना अशोक नायक की तलाश जारी है।
-यह वारदातें कुबूली
इस गिरोह ने मारवाड़ जंक्शन के भीमालिया में जैन मंदिर, गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खौड़ बूसी गांव में दो मकानों में चोरी करना स्वीकार किया है। इसके साथ खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के मेवी कलां गांव में वृद्धा से लूट की वारदात भी कबूल की है। आरोपी सोनाई मांजी, वडेरवास, सोडावास, केनपुरा के अलावा पाली शहर, मारवाड़ जंक्शन तथा गुड़ा एंदला इलाके में वारदात करना कबूल कर चुके हैं।