सिरोही। अनादरा पुलिस ने 16 दिसम्बर को सियाकरा-बालदा मार्ग पर कार लूटने की घटना में शामिल दो आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
अनादरा थाना प्रभारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि 16 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के सियाकरा-बालदा मार्ग पर तीन युवकों ने चालक को चलती कार से धक्का देकर इंडिका कार लूट ली थी। पीडित पिण्डवाडा निवासी मोहनलाल पुत्र बाबूलाल मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 16 दिसम्बर को वह बस स्टैण्ड के पास ही अपनी इंडिका कार लेकर खडा था।
इस दौरान दो युवक आए और जसवंतपुरा जाने को कहने लगे। इस पर एक हजार रुपए में उन्हें जसवंतपुरा ले जाने का किराया तय हुआ और दोनो युवकों को वह कार में लेकर रवाना हो गया। कुछ दूर जाने पर दोनों युवकों ने कहा कि उनका एक दोस्त सियाकरा मार्ग पर खडा है उसे भी वहां से ले लेवें। इस पर वह सियाकरा मार्ग पर गया जहां से उनका तीसरा साथी कार में सवार हो गया।
जैसे ही वह कार लेकर बालदा के जंगलों के निकट पहुंचा एक युवक ने उससे कार की चाबी मांगी, दूसरे ने उसका मोबाइल छीन लिया और तीसरे ने उसे चलती कार से धक्का दे दिया और कार लेकर फरार हो गए।
सीरवी ने बताया कि जांच के बाद शुक्रवार को इस मामले में तफतीश के बाद पामेरा निवासी तेजाराम पुत्र धनाराम तथा उंटाखेडा निवासी फनाराम पुत्र गोकुल को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया