सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर जिले को खुले में शौच मुक्त करने के लिए उदयपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब गांव-गांव में संबंधित बीट कांस्टेबल लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। पुलिस द्वारा इस कार्य में इस तरह का सहयोग पूरे देश में अपनेआप में अनूठा निर्णय है।
पुलिस ने यह निर्णय सामाजिक सरोकारों को बढ़ाने के तहत किया है। इस सम्बंध में जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि एसएचओ बीट कांस्टेबल से इस सम्बंध में रिपोर्ट भी लेंगे।
बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र में दौरे के दौरान ऐसे परिवारों से चर्चा करेगा और उन्हें प्रेरित करेगा। गौरतलब है कि हाल ही उदयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में सीएम वसुंधरा राजे ने मार्च 2018 तक राजस्थान को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प दोहराया था।