सबगुरु न्यूज-सिरोही। मनोरा में वृद्धा की नृशंस हत्या करके उसके कड़े आदि लूटने के मामले में वांछित दूसरे आरोपी को पुलिस ने दस्तियाब क र लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस के अनुसार उसकी गिरफ्तारी बाकी है।
बरलूट थाने के मनोरा गांव में 17 दिसम्बर को अकेली रह रही वृद्धा गीतादेवी की दो युवकों ने हत्या कर दी थी। उनके पांव काटकर उसमें से कड़े निकाल लिए थे। इस वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले का मुख्य आरोपी फरार था, इसकी पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इसे दस्तियाब कर लिया है। अभी इससे पूछताछ चल रही है।
इसमें यह दोनों मिलकर पुलिस को भ्रमित कर रहे हैं। पुलिस को आशा है कि शीघ्र ही ये लोग पुलिस के सवालों में उलझकर इस घटना का संपूर्ण विवरण देंगे। उल्लेखनीय है कि सबगुरु न्यूज ने पूर्व में ही बताया था कि फरार आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपने मोबाइल को घटना को अंजाम देने से पहले ही जिले से बाहर भेज दिया था, ताकि पुलिस यह नहीं कह पाए कि वह घटना के दिन मनोरा में ही था।
भैव प्रकरण में एफएसएल का गोलमोल जवाब
पालडी एम थाने के आकाश मेघवाल हत्याकांड में पुलिस को एफएसएल से कोई खास मदद नहीं मिल पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एफएसएल ने आकाश के शरीर पर एसिड जैसी चीज डालने की बात रिपोर्ट में लिखी है। इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह एसिड कौनसा है। इसका मानव शरीर पर किस तरह से प्रभाव पड़ता है।
इसके अलावा भी कई महत्वर्पूण बिंदुओं पर यह रिपोर्ट प्रकाश नहीं डाल पा रही है। अब पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए दूसरे पहलूओं पर काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक संदीप चौहान ने बताया कि शीघ्र ही इस प्रकरण को सुलझा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है 6 जनवरी को भैव से गायब हुए बच्चे आकाश मेघवाल का शव तीन दिन बाद उथमण सरहद में एक खेत की दीवार के पीछे बोरी में बंधा हुआ मिला था।
उसका शरीर पूरी तरह से जला हुआ था। उस समय यह आशंका जताई जा रही थी कि इसके शरीर पर तेजाब डालकर जलाया गया है। एफएसएल में यह तो बताया कि यह कोई तेजाब जैसा पदार्थ है, लेकिन किस तरह का तेजाब है यह नहीं बताया।