सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान के गृहमंत्री सिटी और गांव में पुलिस के क्विक रिस्पांस का दावा कर रहे हैं। इधर सिरोही पुलिस खून बह जाने पर भी 300 मीटर की दूरी समय पर तय नहीं कर पा रही है।
राजमाता धर्मशाला के दरवाजे पर गुरूवार सवेरे करीब 10.20 पर एक चप्पल की लारी लगाने वाले युवक की एक अन्य युवक से हाथापाई हो गयी। इसमें एक युवक लहूलुहान हो गया। वहां मौजूद लोगों ने कोतवाली में फ़ोन करके इज़की जानकारी दी, लेकिन 11.45 तक सिरोही कोतवाली से कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचा।
वैसे वहां से कोतवाली की जीप कलेक्टरी की और निकली थी, लेकिन उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने भी चौराहे पर लगी भीड़ और रुके हुए वाहनों की और ध्यान नहीं दिया।
मारपीट के बाद चप्पल की लॉरी वाला युवक मौके से भाग गया। उसने अपनी लॉरी राजमाता धर्मशाला के सामने ही छोड़ दी, सूचना देने पर पुलिस के मौके पर नहीं पहुँचने पर कुछ लोग तो लॉरी से चप्पलें भी समेत कर जाते दिखे।