भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी मॉल स्थित कोर्टियार्ड मैरियट होटल मे मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया और लगभग पांच घंटे तलाशी अभियान चला, मगर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डायल 100 पर किसी अनजान व्यक्ति ने होटल में बम होने की सूचना दी। इस सूचना के चलते भारी पुलिस बल बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते होटल पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।
महाराणा प्रताप नगर थाने के प्रभारी संजय सिंह वैस ने बताया कि बम की सूचना के आधार पर होटल की तलाशी कराई गई, लगभग पांच घंटे यह अभियान चला, बम निरोधक दस्ता व खोजी कुत्ते इस अभियान में लगे, मगर कुछ भी नहीं मिला। बाद में होटल को सुरक्षित मानकर लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।
पुलिस के अनुसार, इस दौरान होटल के 106 कमरों के अलावा बाथरूम, रेस्टोरेंट, स्टोर रूम, रसोई आदि की भी तलाशी ली।
ज्ञात हो कि पुलिस को सोमवार रात को भी जिला अदालत में बम की सूचना मिली थी, जिस पर देर रात तक तलाशी अभियान चला मगर कुछ भी नहीं मिला। पुलिस उस व्यक्ति का पता कर रही है, जिसने फोन किया था।