गुवाहाटी। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) ने विभिन्न मांगों के साथ ही चाय श्रमिकों के वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को राजधानी गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में धरना प्रदर्शन किया।
इस कड़ी में केएमएसएस समर्थक राजधानी गुवाहाटी के शराब भट्ठी स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। जिसके चलते पूरे इलाके में स्थिति बेकाबू हो गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों के उग्र व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। बाद में हालात बेकाबू हुए तो पुलिस ने जमकर प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई। जिसके चलते कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पान बाजार थाने ले गई।
केएमएसएस ने इस प्रदर्शन को शांतिपूर्वक बताते हुए पुलिस पर जानबूझकर खलल डालने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने कहा है कि संगठन के पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी। साथ ही कहा कि इलाके में प्रदर्शन के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे थे।
हमने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस पर हमला कर दिए। जिसके चलते स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इस मामले में पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है।