भोपाल। पुलिस ने बुधवार को मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय के एक अधिकारी के खिलाफ एक महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ करने का प्रकरण दर्ज किया है।
महिला पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक संध्या शर्मा ने बताया कि 35 वर्षीय महिला की शिकायत पर प्रदेश के जनसंपर्क संचालनालय के उप संचालक आर एस मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला ने शिकायत की है कि आरोपी ने गत 29 अगस्त को शहर की बाहरी इलाके में स्थिति एक सरकारी कार्यालय में उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया।
शर्मा ने बताया कि पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस को 6 या 7 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह तोमर ने इस शिकायत की जांच की है।
इस मामले में मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘बकवास’ हैं। पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं के लिए एक गैर सरकारी संगठन एनजीओ चलाती है।
कुछ माह पहले इन्दौर में एक कार्यक्रम के दौरान उसका मीणा से संपर्क हुआ था। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मीणा ने उसके एनजीओ के लिए कुछ सरकारी परियोजनाएं दिलाने का भरोसा दिया था।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस के मिश्रा ने कहा कि इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।