कोच्चि। केरल पुलिस ने बुधवार को पूरे विश्वास के साथ कहा कि लोकप्रिय अभिनेत्री के अपहरण और यौन उत्पीड़न की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार दिलीप के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत है।
मलयालम अभिनेत्री का फरवरी में अपहरण हुआ था। इस मामले की जांच के प्रमुख अधिकारियों में से एक पुलिस अधीक्षक ए. वी. जॉर्ज ने जांच के संबंध में ज्यादा खुलासा करने से मना कर दिया, लेकिन कहा कि अभिनेता को सबूत के बिना नहीं गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि, दिलीप के मैनेजर अप्पुनी ने कहा कि पुलिस के पास दिलीप के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अभिनेता से निर्देशक बने नादिर शाह और उन पर दबाव डाल कर उन्हें इस मामले में गवाह बनने के लिए कह रही है।
दिलीप फिलहाल अपने गृह नगर अलुवा के पास अंगामाली उप-जेल में रिमांड कैदी के रूप में नजरबंद हैं। केरल उच्च न्यायालय की एक एकल पीठ गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। पिछले सप्ताह ट्रायल कोर्ट ने अभिनेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।