![नकली होने की आशंका से जब्त किए घी के 200 डिब्बे नकली होने की आशंका से जब्त किए घी के 200 डिब्बे](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/asp.jpg)
![asp prerna shekhswat give instruction to subordinate in rohida about food adultration in](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/asp.jpg)
सबगुरु न्यूज-सिरोही। पिण्डवाड़ा तहसील के रोहिड़ा गांव में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने नकली होने की आशंका से घी के विभिन्न ब्रांडों के करीब 200 डिब्बे जब्त किए।
एएसपी प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में रोहिड़ा गांव में दो दुकानों की सघन जांच की गई। इन दुकानों पर ढाई सौ ग्राम, आधा किलो व एक किलो समेत 15 किलो के 13 घी के टिन नकली होने की आशंका में जब्त किए गए। इनमें पतंजलि, अमूल समेत अन्य ब्रांड्स के घी के संदिगध पैकेट्स भी शामिल हैं। पुलिस ने जोधपुर जोन के फूड इंस्पेक्टर विजयकांत गौतम को बुलवाकर इन घी की सेंपलिंग करवाई।