Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
policeman arrested for making a sex racket video for blackmail in kanpur
Home Headlines ब्लैकमेलिंग के लिए दरोगा बना रहा था सेक्स रैकेट का वीडियो

ब्लैकमेलिंग के लिए दरोगा बना रहा था सेक्स रैकेट का वीडियो

0
ब्लैकमेलिंग के लिए दरोगा बना रहा था सेक्स रैकेट का वीडियो

vvjid.jpg

कानपुर। उगाही के लिए एक दरोगा ने ऐसा कारनामा किया कि खाकी को ही शर्मसार कर दिया। एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों दरोगा को भीड़ ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस फिरौती का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक मकान में काफी दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। जिस पर उगाही के लिए उन्नाव के कंट्रोल रूम में तैनात दरोगा अमरपाल ने चुपके से देर रात वीडियो बनाने लगा।

तभी उस पुरूष की नजर कैमरे पर पड़ गई और भागकर दूसरे के घर में कूद गया। यह देख महिला शोर शराबा कर क्षेत्रीय लोगों को इकट्ठा कर लिया। भीड़ ने दरोगा को रंगे हाथों दबोच लिया और जमकर धुनाई करने लगे।

महिला ने आरोप लगाया कि जब दरोगा कानपुर में तैनात था एक लाख रूपए की फिरौती मांगा था। नहीं देने पर आए दिन धमकी देने लगा। भीड़ ने आरोपी दरोगा को पीटते हुए ग्वालटोली पुलिस को सौंप दिया।

क्षेत्रीय महिला प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि दरोगा लोगों को आपस में लड़वाता रहता है और बाद में दोनों पक्षों को खाकी की हनक पर शांत कराकर मोटी रकम वसूलता है।

सीओ विशाल पाण्डेय ने बताया कि सेक्स रैकेट नहीं बल्कि फिरौती का मामला है, मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाकी के दम पर करता था ब्लैकमेल

क्षेत्रीय महिला प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि दरोगा लोगों को आपस में लड़वाता रहता है और बाद में दोनों पक्षों को खाकी की हनक पर शांत कराकर मोटी रकम वसूलता है। महिला का आरोप है कि दरोगा क्षेत्र में कहीं न कहीं सेक्स रैकेट के धंधे में भी शामिल रहा है। अपनी तैनाती के दौरान यह सेक्स रैकेट चलावाकर लंबी कमाई कि करता था।

जिले में कई जगहों पर चल रहे सेक्स रैकेट

शहर में पुलिस की आंख के नीचे एक दर्जन से ज्यादा सेक्स रैकेट चल रहे हैं। लेकिन इन पर कभी पुलिस ने शिकंजा नहीं कसा। कांग्रेस पार्टी ग्रामीण के महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणपुर, रावतपुर, पनकी, सीटीएस बस्ती में शराब और शबाब का कारोबार सालों से फल-फूल रहा है। लेकिन जानकारी होने के बावजूद इन पर कभी पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

वहीं सीओ विशाल पाण्डेय ने बताया कि सेक्स रैकेट नहीं बल्कि फिरौती का मामला है, मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें……  क्राइम स्पेस