नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा अदालत में बुधवार को हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं दो अन्य के घायल होने की खबर है। इस मामले के चारों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कड़कड़डूमा न्यायालय के कमरा नंबर-73 के अंदर हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अपराधियों ने पेशी के वक्त ले जा रहे कुछ अपराधी को छुड़ाने के लिए फायरिंग की।
पुलिस ने भी अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में घायल हुए न्यायालय का एक स्टॉफ और एक अज्ञात शख्स भी शामिल है।
यह पहली बार हुआ है कि जब राजधानी दिल्ली के किसी न्यायालय परिसर के रूम के अंदर पहुंचकर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।