सूरत। मंदी से परेशान हीरा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है कि पिछले कई महीनों से लगातार घट रही पॉलिश्ड हीरों की कीमतों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी की संभावना है।
हीरा उद्योग के सूत्रों के अनुसार पिछले डेढ़ साल से उद्योग में लगातार मंदी के कारण पॉलिश्ड हीरों की कीमत में आठ फीसदी की कमी से उद्यमियों की हालत खराब हो गई है।
कई उद्यमियों ने ज्यादा कीमत पर रफ हीरे खरीदे थे। पॉलिश्ड हीरों की कीमत कम होने के कारण उन्होंने हीरे स्टॉक कर रखे हैं। आगामी दिनों में उद्यमियों के लिए हालात सुधरने के आसार हैं।
हीरा उद्योग में पिछले दिनों तीन-चार सप्ताह तक वैकेशन के कारण उत्पादन में कमी आई है। उद्यमी इसका लाभ बाजार को मिलने की उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं।
हीरा उद्यमी प्रवीण शाह ने बताया कि पॉलिश्ड हीरों की कीमत में कई महीनों से भारी गिरावट से उद्यमी परेशान हैं, लेकिन ग्रीष्म वैके शन के कारण कारखाने बंद रहने से पॉलिश्ड हीरों का उत्पादन घटा है।
बाजार में हीरों की शॉर्टेज से आगामी दिनों में हीरों की कीमत दो फीसदी तक बढऩे की उम्मीद है।